चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कांशीराम को भारत रत्न दिलाने तक जारी रहेगा संघर्ष ।
मीरापुर। लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि समस्त किसान और मजदूरों की आवाज बनकर हम ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान दिलाने का काम किया। उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर हम प्रत्येक किसान के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। बिजनौर लोकसभा सीट से 2024 में परिवर्तन होगा। लोकदल के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनेगी।
चुनाव जीतने के बाद सबसे पहला कार्य बिजनौर और हस्तिनापुर को एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम किया जाएगा। बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के किसान ,मजदूर ,अल्पसंख्यक, गरीब, यानी सब धर्म जाति के लोगों को टूटी सड़कों से नहीं गुजरना पड़ेगा। जनता की लड़ाई लड़ने के लिए हम चुनाव मैदान में है।
चौधरी विजेंद्र सिंह ने यह बात मीरापुर स्थित तनेजा कोल्ड स्टोरेज के सामने खतौली रोड पर आयोजित लोकदल की विजय संकल्प महारैली में उमडे जन सैलाब को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अब से पहले बिजनौर लोकसभा क्षेत्र की जनता को ठगा गया है। भोली भाली जनता ने एक ऐसे बाहरी व्यक्ति को वोट देकर लोकसभा भेज दिया जिसने 5 साल तक बिजनौर की तरफ मुड़कर नहीं देखा। पूरे बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है पर्यटन स्थल का सौंदर्य करण नहीं हो पाया है। गंगा किनारे बाढ़ से किसानों की फैसले नष्ट हो रही हैं। क्षेत्र का विकास पूरी तरह ठप हो गया है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं इसीलिए हर किसान मजदूर गरीब के दर्द को समझता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस प्रकार से बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से हर जाति धर्म के लोगों का हमें समर्थन प्राप्त हो रहा है उसे साफ हो गया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आपका भाई जीतकर लोकसभा में पहुंचेगा और प्रत्येक व्यक्ति की आवाज को बुलंद करने का काम किया जाएगा।
बिजनौर लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिल रहे प्यार को वह कभी भूला नहीं पाएंगे। क्षेत्र की जनता के लिए अपने खून का एक एक कतरा देने के लिए तैयार हैं। जनता की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि आज देश का किसान एमएसपी कानून की मांग को लेकर सड़कों पर है लेकिन उनकी आवाज को सदन में उठाने वाला कोई नहीं है जिसके कारण किसान परेशान है। सदन में पहुंचकर किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी गजेंद्र सिंह नीलकंठ ने की, और इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र बहुम्मा, मंडल उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह धनकड, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष अरशद कुरैशी, मेरठ जिला अध्यक्ष कमलजीत सिंह गूर्जर, युवा मंडल अध्यक्ष अमित सिवाच, मीडिया प्रभारी नरेश पाल, महिला विंग के नेता डॉक्टर रिचा यादव, डॉक्टर निशु शर्मा, महिला प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष संध्या त्यागी, रवि ग्रेवाल, अदब नवाज नागर, सचिन सरोहा, विक्रान्त पोसवाल, सोनू प्रधान, सोहनवीर सिंह, ऋषभ चौधरी, रौनक अली, नोमान प्रधान दिलशाद चौधरी, फुरकान कुरेशी, आस मोहम्मद, बाबू, सलमान अखिलेश चौधरी, अखलाक कुरैशी आदि ने भी अपने विचार रखें।