
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ.आर.सी.गुप्ता के नेतृत्व में छात्रहित व जनहित में नित नये-नये ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के शरीर रचना विभाग द्वारा मॉडल एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन परिसर में स्थित बहूउद्देशीय हॉल में किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन विभागाध्यक्ष, डॉ प्रीति सिन्हा एवं सह आचार्या, डॉ अंतिमा गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य द्यार्थियों में रचनात्मकता, कलात्मकता तथा विषय संबंधी समझ को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष (2024 बैच) के
विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर पूरे उत्साह के साथ शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेताओं को प्राचार्य आर.सी.गुप्ता द्वारा पुरुस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिये गये। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल संस्थान, मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता, डॉ शिल्पी जैन, विभागाध्यक्ष, शरीर रचना विभाग, सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ, सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक, डॉ धीरज राज बालियान, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के शल्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ गौरव गुप्ता एवं बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष, डॉ अनुपमा वर्मा उपस्थित रहे एवं बच्चों के कार्य का मूल्यांकन कर उनका प्रोत्साहन किया। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ ललिता चौधरी,डॉ अंशु टंडन, डॉ मेघा कुलश्रेष्टा, डॉ डॉली समेत समस्त पी जी रेजिडेंट्स,कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम हेतु प्राचार्य जी ने शरीर रचना विभाग को शुभकामनाएँ दी।