
मवाना संवाददाता। मंडी समिति मवाना में व्यापारियों को मिले अतिक्रमण हटाने के नोटिस के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन कौशिक को बुलाया और अपनी समस्याएं रखीं। मंडी सचिव अर्जुन सिंह द्वारा सभी व्यापारियों को 15 दिन के भीतर टीन शेड और लोहे के जाल हटाने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने टीन शेड और जाल सुरक्षा के उद्देश्य से लगाए हैं, ताकि मंडी में खुले में बैठे व्यापारियों को धूप, बारिश और बंदरों से बचाव मिल सके। उनका कहना है कि मंडी में 1000 से अधिक बंदरों की समस्या है, जो आए दिन नुकसान पहुंचाते हैं। मंडल अध्यक्ष सचिन कौशिक व्यापारियों के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, लेकिन जानकारी मिली कि उपजिलाधिकारी मेरठ हाईकोर्ट गए हुए हैं। इस पर व्यापारियों ने मंडल अध्यक्ष से इस मुद्दे पर जल्द समाधान निकालने की मांग की। मंडल अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि 26 मई को उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याएं रखी जाएंगी और समाधान का प्रयास किया जाएगा। व्यापारियों ने सवाल उठाया कि जब पूरे मवाना में कई जगह अतिक्रमण है, तो सिर्फ मंडी समिति में ही कार्रवाई क्यों हो रही है? जनता को तकलीफ देने वाले असली अतिक्रमणों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती, जबकि मंडी में लगाया गया टीन शेड तो व्यापार की आवश्यकता है। इस अवसर पर अनिल सक्सेना, राजू सैनी, विपुल रस्तोगी, मनीष खटीक, योगेश शर्मा, नीटू पाल, शाहिद कुरैशी, अख्तर कुरैशी, नदीम, इकबाल, यूसुफ, इमरान समेत कई व्यापारी मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर मांग की कि व्यापार हित में निर्णय लिया जाए और व्यावसायिक गतिविधियों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए रखने में प्रशासन सहयोग करे।