
मेरठ संवाद सूत्र। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि डिजिटल युग के बढ़ते दौर में साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ा है, जिसकी रोकथाम के लिए विभिन्न उपाए किए जाते रहे हैं। डीआईजी ने बताया कि पोर्टल से प्राप्त साइबर फ्रॉड से सम्बन्धित शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए परिक्षेत्र के जनपदों में 01 जनवरी से अब तक 649 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें जनपद मेरठ में 176, बुलन्दशहर में 294, बागपत में 83 व हापुड़ में 96 एफआईआर दर्ज हुई हैं। पंजीकृत किए गए मुकदमों में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों से ठगी की गयी धनराशि काफी मामलों में उनके बैंक खातों में वापस करायी गयी है तथा विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान साक्ष्य जुटाकर साइबर ठगी करने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया है। डीआईजी ने बताया कि ग्रह मंत्रालय द्वारा छब्त्च् पोर्टल का गठन किया गया है, जो पीड़ितों को ऑनलाइन शिकायत करने की सुविधा प्रदान करता है, जिस पर विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन साइबर फ्रॉड एवं ठगी के शिकार हुए व्यक्ति द्वारा सीधे शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। कोई भी नागरिक साइबर ठगी के मामलों में छब्त्च् पोर्टल (ूूू.बलइमतबतपउम.हवअ.पद) या हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करा सकता है।