
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। वाणिज्य संकाय मेरठ कॉलेज मेरठ द्वारा एम कॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों का एक औद्योगिक भ्रमण मदर डेयरी प्लांट दिल्ली में कराया गया । इस भ्रमण में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मदर डेयरी प्लांट की कार्य प्रणाली एवं उत्पादन को नजदीक से देखा एवं समझा। कंपनी की अधिकारी सुश्री नेहा ने बच्चों को पूरे परिसर का भ्रमण कराया एवं सभी आवश्यक तकनीकी जानकारियां साझा की स मेरठ कॉलेज के सचिव श्री विवेक गर्ग ने अपने संदेश में कहा कि मेरठ कॉलेज की आधुनिक शिक्षा प्रणाली को उद्योगों से जोड़ना जरूरी है इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मदर इंडिया डेयरी फैक्ट्री का भ्रमण मेरठ कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार भी कक्षा शिक्षण को जब तक उद्योगों से नहीं जोड़ा जाएगा तब तक समाज में उद्यमिता विकसित नहीं होगी। शैक्षिक भ्रमण में वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ ए के अग्रवाल, डॉ दीपक वर्मा, डॉ पंकज, सुश्री मेघा, श्री विनय आर्य एवं वैशाली उपस्थित रहे।