
मवाना, संवाददाता। बुधवार की देर शाम मवाना में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि ने क्षेत्रवासियों को चौंका दिया। शाम करीब 6 बजे तेज हवाएं चलनी शुरू हुईं, जिससे कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की सूचना मिली है। इसके कुछ ही देर बाद आसमान से ओले गिरने लगे, जिससे खेतों में खड़ी फसल को खासा नुकसान हुआ है। स्थानीय किसानों का कहना है कि गेहूं और आम की फसल पर इस ओलावृष्टि का गहरा असर पड़ा है। वहीं शहर के कुछ इलाकों में छतों और टिन शेड्स को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम के इस अचानक बदले मिजाज ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया। प्रशासन की ओर से नुकसान का जायजा लेने के लिए टीमें गठित की जा रही हैं। तहसील प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे नुकसान की सूचना अपने क्षेत्रीय लेखपाल को दें ताकि मुआवजे की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सके।विभाग ने दी चेतावनी मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर से तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोग सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग का मानना है कि लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। दिन और रात के तापमान भी कभी कम तो कभी ज्यादा पहुंच रहा है।