
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। ब्रेन्ज एडु वर्ल्ड विद्यालय में विद्यार्थियों को पुस्तकीय शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ उनकी रचनात्मकता, नयी सोच एवं नये विचारों को विकसित करने पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। इसी के परिणाम स्वरूप विद्यालय के छात्र छात्राओं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा सिद्ध की। विद्यालय की छात्राओं प्रत्यूषा सांगवान, वरा जैदी तथा अनुषा ने वर्ल्ड ऑफ 8 बिलियन प्रतियोगिता में एक विश्व स्तर पर पंचम स्थान प्राया किया ।
इस प्रतियोगिता में 58 देशों और 46 अमेरिकी राज्यों के स्कूल विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की थी। इसमें ब्रेज एडू वर्ल्ड की ये छात्राएँ भारत से एक मात्र प्रतिभागी हैं, जिन्हें इस प्रतियोगिता में मान्यता मिली है। इन छात्राओं ने प्रोजेक्ट हस्तकला के माध्यम एक ऐसी परियोजना का निर्माण किया है जो स्कूली छात्रों को सिखाता है कि कायज के उपयोग 16 को प्रभावी ढंग से कम कैसे किया जाए तथा कागज का पुनःउपयोग कैसे किया जाए। इसके साथ ही स्कूल के छात्रों कनिष्क त्यागी के निशा जैन तथा प्रिशा गुप्ता ने नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी और पॉल जी एलन फैमिली फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्लिंगशॉट वीडियो फॉर चेंज चैलेंज 2025 में भाग लिया। इन बच्चों ने इको क्राफ्ट परियोजना के अंतर्गत गेमीफाइ एप के माध्यम में पर्यावरण की रक्षा हेतु नई परिकल्पना प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व से लगभग 96 देशों से प्राप्त हजारों प्रविष्टियों में से 2700 को शार्ट लिस्ट किया गया और फिर उनमें से शीर्ष 30 प्रविष्टियों को सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों ने अपनी वीडियो इको क्राफ्ट – प्ले, एक्ट, इम्पेक्ट द्वार लोगों को हर दिन प्रयोवरण को बेहतर बनाने का प्रयास करने के लिये प्रेरित किया और शीर्ष 30 सम्मानित प्रविष्टियों में चुने जाकर विद्यालय व देश का गौरव बढ़ाया। स्कूल की निदेशक विभा गोयल ने बताया कि स्कूल मे बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। छात्रों की इस सफलता में विद्यालय के विज्ञान विषय के अध्यापकों विशेष भारद्वाज एवं बोस्की मेहंदोस्ता का अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय प्रबंधन ने इन शिक्षकों व विद्यार्थियों को अभूतपूर्व सफलता पर उन्हें बधाई दो एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके प्रिंसीपल जसलीन कौर, विनीत मसीह, सौरभ, सीमा उपस्थित रहे।