
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग और जिला मेरठ योगा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय योगा चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाडियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिवस पर शिक्षा संकाय के संकाय अध्यक्ष, मेरठ योगासना एसोसिएशन अध्यक्ष लेफ्टिनेंट डॉक्टर संदीप कुमार,श्री कपिल त्यागी सचिव मेरठ योगासना एसोसिएशन, प्रतियोगिता समन्वयक डॉ. निशांत कुमार ने विजेता खिलाडियों को पदक देकर सम्मानित किया। पदक विजेता खिलाडियों में पारंपरिक योग में बालिका वर्ग उप जूनियर में प्रथम स्थान आदशनी भारद्वाज, द्वितीय स्थान दिव्यांशी, तृतीय स्थान वसुंधरा राणा, बालक वर्ग में प्रथम स्थान आरव वर्मा, द्वितीय स्थान अखंड प्रताप, तृतीय स्थान प्रियांशु सोम और वीर प्रताप , जूनियर वर्ग में बालिका वर्ग में वैष्णवी तोमर, वृंदा राठी, दृष्टि, बालक वर्ग में दीपांशु, अंश पवार, मयंक, सीनियर वर्ग में बालिका शिप्रा गोयल, कीर्ति, कुमारी, मेघा, रिया चौधरी, सीता चौधरी, पूनम रानी,कुमारी निशा बालक वर्ग में तनिश कुमार, तुसक सैनी, सावंत चौहान , अक्षय कुमार, आशीष शर्मा, अनुज कुमार। कलात्मक एकल में बालिका वर्ग उप जूनियर में आदशनी भारद्वाज, कनिका चौहान, नंदिनी, बालक वर्ग में दीपांशु कश्यप, मयंक, जूनियर वर्ग में बालिका वर्ग में कनक कश्यप, बालक वर्ग में ऋषभ कुमार, लक्ष्य पुंडीर, जयंत चौधरी, सीनियर वर्ग में महिला वर्ग में शिप्रा गोयल, मानसी कुमारी,रिया चौधरी, निकिता पाल, पूनम रानी,कुमारी निशा पुरुष वर्ग में मनीष गौतम, तुषार सैनी, अक्षय कुमार, पवन कुमार।
कलात्मक जोड़ी प्रतियोगिता में उप जूनियर बालिका वर्ग में दिव्यांशी और छाया, बालक वर्ग में ऋषभ कुमार और वंश, आदित्य तोमर और अनमोल सिंह तोमर, सीनियर वर्ग में शिप्रा गोयल और मेघा , अर्जुन और देव, तनिश और अभिषेक कुमार। लयबद्ध जोड़ी वर्ग में दिव्यांशी और दक्ष, स्वर्णिया भारद्वाज, जयंत और लक्ष्य, आदित्य तोमर और अनमोल, विनय और करण तोमर आदि विजेता रहे। सेंट जेवियर्स स्कूल के अजब सिंह शास्त्री को अधिकतम खिलाडियों की भागीदारी करवाने के लिए सम्मानित किया गया। निर्णायकों की भूमिका में जयवीर सिंह,अंकित कुमार, मुक्ता सिसोदिया, किरण गौर आदि मोजूद रहे सभी निर्णायकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल जी. के. थपलियाल , मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर शल्या राज ने इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग की तरफ से डॉ प्रवीण कुमार, डॉ अंकित सिंह जादौन, सरताज आदि मौजूद रहे।