
सहारनपुर हीरा टाइम्स ब्यूरो। महानगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारी आज कमिश्नर अटल कुमार राय से उनके कार्यालय में मिले तथा उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विवेक मनोचा व वरिष्ठ महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधि मंडलायुक्त कार्यालय पर पहुंचे, जहां अध्यक्ष विवेक मनोचा व वरिष्ठ महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत सीवरेज, नाला निर्माण, सड़कें जहां-जहां बनायी जा रही है, उनका कोई मानक भी नहीं है। महानगर में स्मार्ट सिटी के तहत पार्किंग की कोई योजना नहीं बनायी जाती है। यहां किसी भी बाजार में न तो कोई मल्टी स्टोरी पार्किंग हैं, जिस कारण व्यापारियों व उपभोक्ताओं को अपने वाहन खड़े में काफी दिक्कतें आ रही है। इसके अलावा चौराहों पर लाईट लगने के बावजूद भी उनका संचालन नहीं किया जा रहा है। वेडिंग जोन के नाम पर मात्र दिखावा किया गया। पूरे जनपद में एक ही आधार कार्ड बनाने का सैन्टर है, जो पंत विहार के गेट के पास है। ?उक्त सैन्टर पर सुबह से शाम तक आधार कार्ड के लिए लाईनें लगी रहती है, इसलिए जनहित में जिले में तीन-चार अन्य स्थानों पर आधार सैंटर की ब्रांचें खोली जाये। सहारनपुर से दिल्ली जाने के लिए वाया शामली सुगम मार्ग आम यात्रियों व व्यापारियों के लिए है, लेकिन रामपुर मनिहारान में कार्य पूरा न होने पर यात्रियों व व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए जनहित में कार्य पूर्ण कराकर उक्त मार्ग को शीघ्र संचालित करवाया जाये। सहारनपुर में मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय में एमआरआई की सुविधा नहीं है और न ही कोई अन्य सुविधा मिल पाती है। मरीजों को अपने इलाज कराने के लिए आज भी चण्डीगढ, ऋषिकेश, देहरादून व दिल्ली के हॉस्पिटलों का सहारा लेना पड़ता है। इसलिए मेडिकल कालेज में एमआरआई व अन्य सेवाएं प्रदान की जाये। जिले में हवाई अड्डा बने सात माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन आज तक कोई भी उड़ान यहां से नहीं भरी गयी। व्यापारियों ने कमिश्नर से मांग की कि उनकी समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण कराया जाये। कमिश्नर अटल कुमार राय ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाये। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री पुनीत चौहान, सुधीर मिगलानी, के.एल.ठक्कर, राम राजीव सिंघल, नीरज जैन, गुलशन अनेजा, अनुभव शर्मा, मुकेश दत्ता, अशोक नारंग, कुबेर नरूला, फरजान उल हक, रमन पोपली, जितेन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे।