
सहारनपुर हीरा टाइम्स ब्यूरो। हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान मंे हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती हर्षोल्लास से मनायी गयी। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने पृथ्वीराज चौहान को हिन्दू रक्षक बताते हुए कहा कि वह सदैव हिंदू धर्म की रक्षा के लिये याद किये जाते रहेंगे। बेहट रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मंच के प्रांत अध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने कहा कि हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने भारत की एकता अखंडता के लिये अभूतपूर्व प्रयास किये। उन्होंने अपने जीवन-काल में विधर्मी आततायियो को बार-बार पराजित किया। जिन्होंने अनगिनत आक्रमणकारियों को धूल चटाई थी, जिनकी तलवार में न्याय की धार थी, जिनका नाम सुनकर दुश्मनों के कदम डगमगाते थे। वे शब्द भेदी बाण कला के पारंगत योद्धा के साथ-साथ साहित्य, कला, शास्त्र के भी बहुत बड़े विद्वान थे। उन्होंने सनातन की पताका को सदैव अपने धर्म के रूप में प्रतिपादित किया। वे हिंदू धर्म की रक्षा के लिये सदैव याद किये जाएंगे। उनके संघर्षों के इतिहास को समाज के समक्ष वामपंथी इतिहासकारो ने सदैव वि.त करने का प्रयास किया है। उन्होंने एक लम्बे कालखंड तक विधर्मी आततायियो को देश की सीमा पर रोककर पूरे भारतवर्ष को सुरक्षित व अखंड करने का प्रयास किया। आज हम उनकी जन्म जयंती पर उन्हें बारंबार नमन करते हैं। इस अवसर पर प्रांतं सह प्रचार प्रमुख रजत गोयल ने श्रद्धा सुमन करते हुए उन्हें हिंदुत्व का महान प्रतीक बताया। इस अवसर पर मांगेराम त्यागी, दीपक कश्यप, सूरज कुमार, प्रतीप मित्तल, हरपाल सिंह सैनी, अंकित गुप्ता, प्रमोद चौहान, राम कुमार धीमान, वासु धीमान, शुभम धीमान, अपनेश चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अध्यक्षता बीर सिंह चौहान ने व संचालन आरके यादव ने किया।