
सहारनपुर संवाददाता। मानक मऊ स्थित गोगा म्हाड़ी पर आज श्री शिव गोरखनाथ जाहरवीर सेवा समिति के तत्वावधान में श्री शिव अवतार बाबा गुरु गोरखनाथ का प्राकट्य उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गोगा म्हाड़ी पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं ने श्री शिव अवतार बाबा गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ हवन यज्ञ किया। इस अवसर पर जोगियों ने बाबा गुरु गोरखनाथ के भजन गाये और उनकी महिमा का बखान करते हुए कथा भी सुनायी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा गुरु गोरखनाथ का भोग लगाया। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री शिव गोरखनाथ जाहरवीर सेवा समिति के संरक्षक पंकज उपाध्याय ने बताया कि हर वर्ष यहां पर गुरु गोरखनाथ जी का मेला लगता है और छड़ी पूजन होता है और दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पर आकर मन्नत मांगते हैं। इस दौरान संरक्षक संस्थापक पंकज उपाध्याय, अध्यक्ष विनोद प्रसाद, उपाध्यक्ष पवन सैनी, महामंत्री गोविंद सैनी, महेश रज्जरवाल,दीपक उपाध्याय, गंगा शरण, अनिल कोरी, रमेश कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।