चिलकाना संवाददाता। दो दिन पूर्व चिलकाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए आठ वर्षीय बालक का शव आलमपुर रजवाहे से मिला, शव की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ज्ञात हो कि चिलकाना सुलतानपुर के मौहल्ला कोठीवाला निवासी महिला नगमा पत्नी दिलशाद ने रविवार को चिलकाना थाने पर तहरीर देते हुए जानकारी दी थी, कि उसका आठ वर्षीय बेटा सरफराज शनिवार की दोपहर के समय घर से खेलने के लिए गया था जो देर शाम तक वापस नही लौटा, जिसकी आसपास व रिस्तेदारीयों में काफी तलाश की गयी लेकिन नही मिला। पुलिस ने बालक के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कोतवाली बेहट से चिलकाना थाना प्रभारी निरिक्षक कपिल देव को सुचना मिली कि गांव सलेमपुर गदा के निकट से बहने वाले आलमपुर रजवाहे के घघरोली एवं सलेमपुर गदा के बीच में लगाए गए बांध में एक बालक मृत अवस्था में पाया गया है। जिसने काली पैंट एवं पीली टीशर्ट पहनी हुई है। शव को बेहट पुलिस द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुचना मिलते ही चिलकाना थाना प्रभारी निरिक्षक कपिल देव द्वारा सरफराज के परिजनों को शिनाख्त के लिए ले जाया गया, जहां परिजनों ने मृतक बालक के सरफराज होने की पुष्टि की। सरफराज की मौत की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, मृतक सरफाज चार भाई बहन में से दुसरे नम्बर का ओर कक्षा पांच का छात्र था। वहीं परिजनों का मानना है कि सरफराज की हत्या की गयी है। ओर पुलिस द्वारा जांच किये जाने की मांग की है। सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आधा दर्जन दबंग युवकों ने एक परिवार पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में लड़कियों के बाल खींचकर उन्हें सड़क पर घसीटा गया और लाठी-डंडों से परिवार के सदस्यों की पिटाई की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। रहमानी चौक निवासी एक परिवार पर कुछ दबंग युवकों ने अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों न केवल पुरुषों, बल्कि महिलाओं और लड़कियों को भी निशाना बनाया। लड़कियों के बाल खींचकर उन्हें सड़क पर घसीटा गया। यही नहीं लाठी-डंडों से परिवार के सदस्यों पर ताबड़तोड़ प्रहार किए गए। बताया जाता है कि हमलावरों में शामिल एक युवक पहले हत्या और लूट के मामले में कई साल जेल की सजा काट चुका है। अन्य हमलावर भी दबंग प्रवृत्ति के बताए जा गए हैं, जिनका इलाके में पहले से ही खौफ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दबंगों के कारण क्षेत्र में अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है। वायरल वीडियो के बाद देहात कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक बयान या गिरतारी की पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय लोग पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत सहारनपुर। रोडवेज वर्कशॉप के समीप रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गयी। युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी थी। रोडवेज वर्कशॉप के समीप रेलवे क्रॉसिंग पार करते एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। रेलवे पुलिस ने आसपास के क्षेत्रीय लोगों से युवक की शिनाख्त के लिए पूछताछ की, लेकिन उसकी कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस अभी जांच में जुटी हुयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर प्रत्येक दिन जानवर व अन्य पशुओं की कटकर मौत हो जाती है और यह रेलवे क्रासिंग लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। उनका कहना था कि इस रेलवे क्रासिंग पर आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है और यहां से रेल बड़ी स्पीड से निकलती है और जब लोग क्रॉसिंग करते हैं, तो वह ट्रेन की चपेट में आ जाते है। उन्होंने जल्द से जल्द इस रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराने की मांग की। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला दबोचा
सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर नशा तस्कर को गिरतार कर उसके कब्जे से 60 ग्राम अवैध स्मैक, एक मोबाइल फोन व 670 रूपये नकद बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया। थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक नरेन्द्र सौलंकी के नेतृत्व मंे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर नशा तस्कर नवीन सैनी पुत्र प्रेमचन्द सैनी निवासी शिवेन्द्र विहार कालोनी थाना मण्डी को बाबा लालदास के बाडे के मन्दिर के गेट से गिरतार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से 60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर का चालान काटकर जेल भेज दिया।