
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जिला कांग्रेस कमेटी, मेरठ के जिला अध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर एकत्रित होकर ‘‘एक दीपक देश के नाम’’ कार्यक्रम का आयोजन किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों और पहलगाम में हुई घटना में मृत लोगों व पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में मृत हुए आम नागरिकों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने पहलगाम की घटना की निंदा की। जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने कहा कि भारतीय सेना ने सीमा पर अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने हमेशा देश के सैनिकों को पूर्ण स्वतंत्रता दी है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भी पाकिस्तान को पराजय का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस देश की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगी।
कार्यक्रम में नसीम कुरैशी, उदयवीर त्यागी, राकेश कुशवाह, सपना सोम, यशपाल चौधरी, देशपाल गुर्जर, रोहताश भैया, सैय्यद रेहानुद्दीन, हनीफ मेट्रो, राजीव गौड़, नसीम सैफी, महेंद्र शर्मा, योगी जाटव, कपिल पाल, कामेश रतन, चौधरी शमसुद्दीन, आसिफ सैफी, जितेंद्र पांचाल, मतीन इंचोली, रोहित राणा,मौजूद रहे अमर शहीदों को किया नमन मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे जी की प्रतिमा पर ‘‘एक दीपक शहीदों के नाम ’’कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों सूबेदार पवन कुमार, सिपाही एम. मुरली नाइक, लांस नायक दिनेश कुमार, बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा, राइफलमैन सुनील कुमार, और राजौरी के अधिकारी राज कुमार थापाकृ को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही हालिया सैन्य टकराव में शहीद हुए अन्य जवानों और आम नागरिकों की शहादत को भी नमन किया गया। कार्यक्रम का समापन 2 मिनट के मौन रखकर किया गया। महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि देश शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा भारत मां की रक्षा मे बलिदान होने वाले एक एक सैनिक और आम नागरिकों के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है। इस दौरान जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, सलीम खान, आदित्य शर्मा, मतन सिंह डेड़ा, महेंद्र शर्मा, फेज अहमद, सेवादल जिलाध्यक्ष विनोद सोनकर, रोहित पारासर, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, महेंद्र गुजर्र, नईम राणा, सौरभ दिवाकर, उमर आदि शामिल रहें।