
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग स्थित एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में को ‘मदर्स डे’ के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन को खास बनाने के लिए छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर कई भावनात्मक और रचनात्मक गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं, जिनमें मातृत्व के महत्व और माँ की भूमिका को खूबसूरती से दर्शाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रेरणादायक भाषण के साथ की। उन्होंने कहा, “माँ हमारे जीवन की पहली गुरु होती हैं। उनका प्रेम और त्याग अनमोल है। हमें हर दिन उनके योगदान को याद करना चाहिए।” उनका यह संदेश सभी छात्रों के दिलों को छू गया। इस अवसर पर छात्रों ने एक सुंदर नाट्य प्रस्तुति दी, जिसमें माँ के संघर्ष, समर्पण और निश्छल प्रेम को दिखाया गया। यह प्रस्तुति इतनी भावुक थी कि कई दर्शकों की आँखें नम हो गईं। कार्यक्रम में कविता पाठ, कार्ड मेकिंग, और पोस्टर मेकिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। छात्रों ने अपनी माँओं के लिए खास संदेश लिखे और उन्हें मंच से समर्पित किया। एमएसबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने कहा कि माँ केवल एक रिश्ते का नाम नहीं, बल्कि एक भावना है जो हमें जीवनभर प्रेरित करती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि शर्मा,रवींद्र शर्मा, विभा शर्मा,आभा शर्मा,आभा चौहान, वंदना पंवार,मनोज चौहान,विकास नीरज चौधरी,प्रीति तोमर,शालिनी गोयल,सोनू शर्मा व अन्य सभी शिक्षकगण ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का समापन सभी छात्रों द्वारा “माँ” को समर्पित एक समूह गीत के साथ हुआ, जिसने माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया। स्कूल ने यह सुनिश्चित किया कि इस मदर्स डे पर हर छात्र अपनी माँ के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त कर सके।