
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सर्कुलर रोड,मेरठ कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में एक रंगारंग बेबी शो-2025 का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ से भारी तादाद में बच्चों ने प्रतिभाग किया। एक से छह वर्ष की आयु के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मासूम मुस्कान, आत्मविश्वास और प्रतिभा से वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना तथा अभिभावकों को उनके सर्वांगीण विकास की झलक दिखाना रहा। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए निर्णायक में मंडल डॉ. रश्मि रस्तोगी, डॉ. उमंग अरोरा एवं मिस अदिति कुमार का स्वागत विद्यालय निदेशिका डॉ. हिमानी अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने किया। कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाने हेतु बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस, झूले, टैटू पेंटिंग, फोटो बूथ और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। अभिभावकों ने भी विभिन्न खेलों में भाग लेकर उत्साह से माहौल को जीवंत बनाया । आकर्षक उपहार प्राप्त किए। अभिभावक काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने इस कार्यक्रम को खूब सराहा। विजेता बच्चों को उनके अभिभावकों सहित निर्णायकगण द्वारा गिफ्ट हैंपर व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।