
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। कंकरखेड़ा में संत सन्तोष मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा रविवार को खिलाड़ियों व प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कंकरखेड़ा के रामनगर स्तिथ डॉ अंबेडकर चेरिटेबल ट्रस्ट में संत सन्तोष मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा 13वा खिलाड़ी व प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल कृष्ण संस्थापक सुभारती समूह व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ रहे। संचालन सुरेंद्र खेड़ा व अंशुल सिद्धार्थ ने किया। कार्यक्रम के संयोजक विक्रांत गौतम ने कहा कि संस्था खिलाड़ियों के लिए समय समय पर सहयोग करती हैं। सावित्री गौतम ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं हैं, मेहनत के बल पर कोई भी ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। इस दौरान गीता काकरान, सतीश प्रकाश, अरुण बंसवाल, दीपेंद्र प्रताप सिंह, डॉ सुखबीर सिंह, प्रियंका सिंह आदि शामिल रहे।