
सहारनपुर संवाददाता। थाना सदर बाजार पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरतार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्यारोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है। थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 9 मई को वादी ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बहन उम्र करीब 10 वर्ष घर से समय करीब 07 बजे खेलने के लिये निकली थी, जो संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गयी। जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। श्री त्यागी ने बताया कि विवेचना उपनिरीक्षक सुन्दर सिंह के सुपुर्द की गयी थी। उन्होंने बताया कि 10 मई को करीब 09 बजे थाना सदर बाजार को सूचना प्राप्त हुई कि एक लडकी उम्र करीब 10 वर्ष का शव पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मंे भिजवाया गया। घटना के सम्बन्ध में अमजद अली ने आरोपी वेदपाल उर्फ वेद प्रकाश उर्फ वेदा पुत्र जय सिंह निवासी इन्द्रा कालोनी थाना सदर बाजार के विरूद्ध नाबालिग के साथ गलत काम करने के बाद हत्या कर शव को छिपाने की सूचना के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। जिसके बाद मुकदमें में दर्ज किया। पुलिस ने वाछित आरोपी वेदपाल को विश्वकर्मा चौक पेपर मिल रोड भट्टा कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।