
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। 14 वां ऑल इंडिया अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत बृहस्पतिवार से जीटीबी क्रिकेट एकेडमी में हुई। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू व गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ, जिसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने जीत प्राप्त की। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। इसमें सागर ने 45, अचिन ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में जीटीबी की ओर से रिहान तीन, मोहसिन, देव व दीपांशु ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी। ऋषभ ने पांच रन से जीत प्राप्त की। इसमें रिहान ने 60, मोहम्मद अली ने 42, उमंग ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में आईश ने तीन, अभय व हमजा ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच आईश को चुना गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि नगरायुक्त सौरभ गंगवार व एडवोकेट आनंद कश्यप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व विजेता टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जीटीबी डॉ. कर्मेंद्र ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर यश, करन, रजनीश कौशल आदि ने उनका सम्मान किया। यहां अंकुर त्यागी, उज्जवल वत्स, रोहित कुमार आदि रहे। सुशील चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया।