
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। दिल्ली रोड स्थित रोडवेज के सामने चैम्बर ऑफ कॉमर्स में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मेरठ इकाई द्वारा सक्रिय शिव सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ऐसे सक्रिय शिवसैनिक जो पिछले एक वर्ष से लगातार सक्रिय रहकर संगठन की तन-मन-धन से सेवाकर रहे हैं, उन्हें मैडल, प्रतीक चिन्ह व भगवा पगड़ी पहनाकर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने सम्मानित किया। अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार ने सक्रिय शिव सैनिकों के गले में शिवसेना मैडल पहनाऐ तथा जिला प्रमुख संदीप गर्ग की ओर से सक्रिय शिव सैनिकों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष बल्लू सेठ ने संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर को एक लाख रुपए नकद भेंट किए जिसका सभी शिव सैनिकों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि किसी भी संगठन को सुचारु रूप से चलाने के लिए चार क की आवश्यकता होती है पहला क कार्यालय, दूसरा क है कार्यकर्ता, तीसरा क है कार्यक्रम व चौथा क कोष है। मेरठ शिवसेना पर शिव सैनिकों के प्रयास से अब चारों क है, अब आगामी किसी भी चुनाव में मेरठ शिवसेना का प्रतिनिधि नगर निगम, विधानसभा व लोकसभा में आवश्य पहुंचेगा। कार्यक्रम में 75 सक्रिय शिव सैनिकों को सम्मानित किया गया।
सक्रिय शिवसैनिक सम्मान समारोह के पश्चात शिवसेना सिनेमा इकाई चित्रपट सेना द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत-संगीत व अभिनय से सभी को प्रभावित किया।इस अवसर पर युवा सेना जिलाध्यक्ष अवनीश आर्य, सनी प्रधान, सोनिया उत्तम, कमल प्रजापति, हाजी असफाक, रतन सिंह, सुनील दत्त सैनी, मुकेश शर्मा, पवन पार्चा, योगेश कौशिक, राजेश तोमर, अजमल, नोशाद डान, इम्तियाज चौधरी, वसीम ठेकेदार, इरम, पूजा सिंघल, नर्गिस, फिरदौस, सन्नो, अलीशा, अमरजीत बाल्मीकि, मोहन देव, हरि तोमर, सचिन चौधरी, साजिद खान, बोस सिद्धार्थ, पंकज गुप्ता, लोकेश गुप्ता, शाह आलम, जसवीर, नदीम चौधरी, रईस हिन्दुस्तानी, फकीरा, नितेन गोयल,
मनमोहन शर्मा, रवि भगत, आदि शामिल रहे।