
मवाना संवाददाता। बहसूमा कस्बे में दो दिन पहले एक युवक की रहस्यमयी मौत का मामला अब एक सनसनीखेज हत्या में बदल गया है। मृतक की पहचान अमित कश्यप उर्फ मिक्की के रूप में हुई है, जिसकी लाश उसके घर के बेड पर मिली थी। उसके पास ही एक बेहद जहरीला वाइपर सांप भी पाया गया था, जिससे यह आशंका जताई जा रही थी कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, अमित की मौत सांप के जहर से नहीं, बल्कि गला दबाकर की गई हत्या के कारण हुई है। पुलिस ने जब अमित की पत्नी रविता से सख्ती से पूछताछ की, तो पूरा मामला खुलकर सामने आया। रविता ने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश के तहत दोनों ने एक सपेरे से हजार रुपये में जहरीला वाइपर सांप खरीदा। इसके बाद बेडरूम में अमित की गला घोंटकर हत्या की गई और उसकी लाश के नीचे सांप को छोड़ दिया गया। मृत शरीर के नीचे दबने से सांप गुस्से में आ गया और उसने लाश को करीब 10 बार डंस लिया। बता दें कि वाइपर प्रजाति के सांप दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिने जाते हैं। फिलहाल, पुलिस ने कातिल पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।