
मवाना संवाददाता। ग्राम खेडकी जदीद में स्थित एक पुराने मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान नीतू सहित ग्रामवासियों ने सोमवार को मवाना थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। खेडकी जदीद गांव में लगभग 200 वर्ग गज का एक प्लाट अंगूरी देवी पत्नी जय भगवान द्वारा मंदिर निर्माण हेतु दान में दिया गया था। वर्ष 2009 में इस भूमि पर मंदिर का निर्माण कराया गया, जिसमें एक हवन कुंड, बरामदा, टाइल्स और एक सरकारी नल भी है। यह स्थल ग्रामवासियों की धार्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है। ग्रामवासियों का आरोप है कि गांव के ही जगदेव पुत्र धर्मपाल और उसके दोनों पुत्र अंकुश व राहुल जबरन इस मंदिर परिसर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने न केवल मंदिर निर्माण में बाधा डाली, बल्कि परिसर में लगे सरकारी नल और बिजली उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। बताया गया कि पूर्व में अंगूरी देवी द्वारा मंदिर निर्माण की अनुमति हेतु उपजिलाधिकारी मवाना को प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके बाद एसडीएम ने मौके का निरीक्षण कर मंदिर निर्माण की अनुमति प्रदान की थी। ग्रामवासियों का कहना है कि जब महिलाएं पूजा करने मंदिर जाती हैं तो आरोपित उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने थाना मवाना पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने से रोका जाए और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे गांव में शांति बनी रहे।