
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। वेंकेटेश्वरा संस्थान के डा. सी.वी.रमन सभागार में ‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ पर आयोजित ‘संगोष्ठी,डिबेट, पोस्टर मेकिंग’ समारोह का शुभारम्भ समूह अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, डीन अकेडमिक डा. संजीव भट्ट, डा. बी.एन.सिंह, डा. एना ब्राउन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वेंकेटेश्वरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वेंकेटेश्वरा स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं वी.जी.आई. मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘हेल्दी बिगनिंग, होपफुल फ्यूचर’ विषय पर संगोष्ठी एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नशा मुक्त भारत एवं भ्रूण हत्या निषेध विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए ।
वेंकेटेश्वरा के स्कूल ऑफ नर्सिंग, विम्स एवं वी.जी.आई. मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता रैली, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी, नशामुक्त भारत के ऊपर नुक्कड़ नाटिका, क्विज कम्पीटीशन, हस्ताक्षर अभियान समेत एक दर्जन से अधिक शानदार स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया। इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को समूह अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी के साथ मिलकर स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समूह अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वस्थ भारत’ के सपने को साकार करने में अपना प्रभावी योगदान दें । प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार की ‘आयुष्मान भारत’ जैसी शानदार स्वास्थ्य योजनाओं से आज गरीब आदमी भी लाखों रूपये का महंगा ईलाज /ऑपरेशन बिलकुल मुफ्त करा सकते है । स्वस्थ रहना सरकार की ही नही बल्कि प्रत्येक नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं समारोह को डा.बी.एन. सिंह, कुलसचिव प्रो. पीयूष पांडेय, डा. राजेश सिंह, डा. रमेश सिंह, प्रो. (डा.) एना एरिक ब्राउन, प्रो. (डा.) मंजरी राणा, प्रो. (डा.) सहर्ष वाल्टर, प्रो. (डा.) मनीष कुमार शर्मा, डा. प्रज्ञा कुशवाहा, डा. अर्जुन पोसवाल, डा. दीक्षा अग्रवाल, डा. जूही कैथवास, डा. अनूप तिवारी, डा. सोहेल अहमद, डा. मानिक त्यागी, डा. प्राची त्यागी, डा. आकाश, डा. प्रवीन कुमार, संजीव कुमार, अनुषा कर्णवाल, स्मिता चंद्रा, हुमा कौशर, पूजा एरी, नीमा बिष्ट, सुमनदीप कौर, हरप्रीत कौर, हिमानी गरजौला, हिमानी चौहान, पूजा कुमारी, अखिल कुमार, अविनाश कुमार, तहसीर आलम, जुबैर आलम, शुऐब रजा, माता प्रसाद, कौशल कुमार, गुरुवचन, अभिषेक राणा, मनोज, सचिन, विकास पांडेय एवं मेरठ परिसर से डा. प्रताप सिंह, डा. बी.एस.त्यागी, डा. शालिनी गुप्ता, डा. राहुल शर्मा मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे ।