
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के आगमन पर उनको पटका, पगड़ी, गणेश की मूर्ति, एवं अशोक स्तंभ देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर देश के वरिष्ठ कवि राहुल अवस्थी, दीदी डॉ मधु चतुर्वेदी समेत जनपद अमरोहा के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे । अपने संबोधन में सुनील बंसल ने कहा कि वेंकटेश्वरा शैक्षिक समूह पिछले दो दशक से देश को उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ नई दिशा देने का काम कर रहा है । -वन नेशन – वन इलेक्शन से देश में सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रवाद की अवधारणा मजबूत होगी । ‘विकसित भारत अभियान’ में राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ उच्च शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका सर्वोच्च रहेगी । आइए हम सब मिलकर नवभारत निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान दे।
इस अवसर पर समूह अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि आदरणीय सुनील बंसल जी इस देश का ही नहीं, हिंदुत्व के गौरव है, जो युवाओं को ‘विकसित भारत मिशन’ में जोड़कर निरन्तर राष्ट्र निर्माण में लगे है। हम सब भी मिलकर इस विकासशील भारत को 2047 से पहले ही विकसित भारत के रूप में संकल्प के साथ परिवर्तित करेंगे । इस अवसर पर बीजेपी प्रकोष्ठ के प्रबुद्ध लोगों के साथ-साथ पूर्व परिवहन मंत्री एवं एमएलसी अशोक कटारिया, एमएलसी अश्वनी त्यागी, सॉफ्ट टेनिस एसोशियेशन यू.पी. के चेयरमैन अभिषेक कौशिक, भाजयुमों अध्यक्ष शुभम चौधरी, वरिष्ठ साहित्यकार डा. मधु चतुर्वेदी, वरिष्ठ कवि डा. राहुल अवस्थी पूर्व भाजपा विधायक एवं पालिका अध्यक्ष गजरौला हरपाल सिंह, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकांत दवे, रोहन त्यागी, कुलसचिव पीयूष पांडे, सीईओ अजय श्रीवास्तव, डीन एकेडमिक डा. राजेश सिंह, मेरठ कैंपस से निदेशक प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे ।