
मेरठ संवाद सूत्र। लालकुर्ती इलाके में शेयर मार्केट में हुए भारी नुकसान से परेशान एक व्यापारी के बेटे ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान तुषार उर्फ जय मोतियानी के रूप में हुई है। वह अपने पिता के साथ छोटे बाजार में कोयले वाली मस्जिद के सामने सिंधी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था। शुक्रवार रात को तुषार अपने कमरे में था। काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर उसकी मां ने दस्तक दी। कोई जवाब न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर तुषार का शव पंखे से लटका मिला। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।