
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। शनिवार को कंकरखेड़ा बेबे नानकी लंगर हॉल में धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के कृपा सदका हर हर नाम समागम कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा सत्संग कंकरखेड़ा में प्रारंभ में सुखमणि साहिब का पाठ हुआ उपरांत अखंड कीर्तनीय जत्थे द्वारा आसा दीवार का कीर्तन तथा शब्दों चौकी जत्थे द्वारा कीर्तनकर वहां बैठी संगत को निहाल किया। इसके उपरांत भाई साहिब भाई तरनवीर सिंह रब्बी (पंजाब लुधियाना) तथा भाई साहब भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी (लुधियाना पंजाब) द्वारा कीर्तनकार कर संगत को निहाल किया। इसके अलावा गुरु जी के बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया । वहीं दूसरी ओर बेबे नानकी लंगर हॉल में शाम 7रू00 सोदर रहिरास साहब के पाठ आरंभ हुआ। हर हर नाम समागम आयोजन को सफल बनाने में बबल दीप सिंह ,गुरप्रीत सिंह हैप्पी, सिमरजीत सिंह, जसप्रीत सिंह कपूर, सिमरनजीत सिंह मनी, जसप्रीत सिंह ,नमन, अर्षदीप सिंह, जगप्रीत सिंह मनी गुजराल, अमनदीप सिंह, तथा गुरुद्वारा कमेटी तथा समूह संगत का पूर्ण सहयोग रहा।