
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन में दो दिवसीय स्वावलंबिनी वूमेंस अवेयरनेस प्रोग्राम का सफल आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम 20 और 21 मार्च को आयोजित किया गया, जिसका समापन हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन 1 मार्च 2025 को माननीय मंत्री जयंत चौधरी (कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार) ने किया था। इस कार्यक्रम का समन्वयन स्क्रेट के निदेशक प्रो. नीरज सिंघल के निर्देशन में हुआ, जिसमें कोऑर्डिनेटर डॉ. पंकज कुमार ने आयोजन की प्रमुख जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम में कुल 120 छात्राओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान के विशेषज्ञ सिद्धार्थ कजला और सकील अहमद खान ने तकनीकी सत्रों का संचालन किया। उन्होंने छात्राओं को स्वरोजगार, स्टार्टअप और उद्यमिता विकास की बारीकियों से अवगत कराया। इसके अलावा, इंडियन बैंक की मैनेजर दीप्ति ने बैंकिंग सेक्टर में महिला उद्यमियों के लिए उपलब्ध वित्तीय योजनाओं और ऋण सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को स्टार्टअप लोन, वित्तीय सहायता और बैंकिंग प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के समापन सत्र में बताया गया कि स्वावलंबिनी वूमेंस एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 24 से 28 मार्च 2025 तक किया जाएगा। यह कार्यक्रम भी सेमिनार हॉल में आयोजित होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं की भागीदारी की सराहना करते हुए उन्हें स्वरोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।