
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के कृपा सदका हर हर नाम समागम कीर्तन दरबार का आयोजन कंकरखेड़ा बेबे नानकी लंगर हॉल में 22 मार्च को सुबह 7ः30 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक हर हर नाम समागम कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी शब्द चौकी जत्था के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता में दी।
पदाधिकारियों ने बताया कि 22 मार्च ही शाम को शाम 6ः30 बजे से सोदर रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत देर रात तक अखंड कीर्तनीय जत्थे भाई साहब भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी लुधियाना पंजाब तथा भाई साहिब भाई तरनवीर सिंह रब्बी पंजाब लुधियाना तथा शब्द चौकी जत्था द्वारा कीर्तनकार तथा दूर-दूर से पहुंच रही संगत को निहाल करेंगे। इसके अलावा गुरु जी के बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया जाएगा। शब्द चौकी जत्था के पदाधिकारी ने बताया दिल्ली गाजियाबाद मेरठ मोदीनगर थापर नगर श्रद्धापुरी तथा और भी दूर-दूर से संगत हर हर नाम समागम में पहुंच रही है में पहुंच रही है। कीर्तन दरबार के उपरांत गुरु का अटूट लंगर बताया जाएगा। हर हर नाम समागम आयोजन को सफल बनाने में बबल दीप सिंह, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, सुरेंद्र सिंह बरनाला, सिमरनजीत सिंह मनी, जगप्रीत सिंह गुजराल, प्रभजीत सिंह, अमनदीप सिंह, जसप्रीत सिंह कपूर, नमन, अर्षदीप सिंह तथा गुरुद्वारा कमेटी तथा समूह संगत का पूर्ण सहयोग रहा।