
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। एनएसडीसी की टीम बुधवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में योजना को अंतिम रूप देने के लिए पहुंची। उन्होंने सर छोटूराम इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी संस्थान का भ्रमण किया। इसके पश्चात टीम ने कुलपति के साथ बैठक की। जुलाई से शुरू होने वाले पाठ्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें एनएसडीसी की टीम ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी योजना को समझाया। उन्होंने बताया कि एनएसडीसी और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मिलकर छात्रों को कैसे लाभान्वित करेंगे। प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं को इसका क्या लाभ होगा, इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई। एनएसडीसी की टीम ने बताया कि वह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जुलाई से 200 से अधिक कोर्स प्रारंभ करेंगे। छात्रों को इसके लिए विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें हर सेमेस्टर में 2 क्रेडिट भी मिलेंगे। इससे छात्रों को कोर्स के साथ सर्टिफिकेट का लाभ भी मिलेगा, जो उनके करियर में सहायक होगा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एनएसडीसी के कोर्स को परिसर में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में शामिल करेगा। जो छात्र जिस पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होंगे, उन्हें उसी क्षेत्र से संबंधित एनएसडीसी कोर्स का प्रशिक्षण मिलेगा।