
असगर नकी/सुलतानपुर एजेंसी। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा- 7 दरोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर गड्ढे में डलवाया। तब जाकर यहां पहुंचा हूं। किसी के पीए से नहीं, बल्कि सीधे डीएम-एसपी को कॉल करता हूं। 5 मिनट में रिप्लाई नहीं आया तो मुख्यमंत्री के पास शिकायत करता हूं। संजय निषाद मंगलवार को संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा को लेकर सुल्तानपुर के लंभुआ पहुंचे थे। मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी समोखपुर गांव की राघनी प्रधान ने 3-4 महिलाओं के साथ मंत्री से मुलाकात की। राघनी ने मंत्री से कहा- मेरे पति मारपीट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उनका स्स्ठ लॉस्ट ईयर का पेपर है। मैंने परीक्षा के लिए पति को जेल से छोड़ने की मांग की, लेकिन पुलिस उन्हें नहीं छोड़ रही है। इसके बाद मंत्री ने यह बयान दिया। संजय निषाद ने कहा- बोलना आपका अधिकार है। संविधान से देश चलता है। संजय निषाद ने कहा- बोलना आपका अधिकार है। संविधान से देश चलता है। मुझे सब मालूम है कि कौन फर्जी फंसा रहा है। उसे मैं खत्म करा दूंगा। मैं महिलाओं के लिए और गरीबों के लिए पैदा हुआ हूं। मैं सड़क पर आप लोगों के लिए आया हूं। यहां तक ऐसे ही नहीं पहुंचा। 7 दरोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर गड्ढे में फेंकवा दिया। तब जाकर डॉक्टर संजय यहां पहुंचा। कोई भी घटना होने पर आप लोग तुरंत नहीं बताते हैं, बल्कि जेल जाने के बाद हमें सूचना मिलती है। आप लोगों की कमी है। मेरा मोबाइल नंबर सबके पास है। नहीं है तो नेट से निकाल लीजिए। खाली यह लिखकर भेज दो कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है। मैं किसी के पीए से नहीं, बल्कि सीधे डीएम-एसपी को कॉल करता हूं। पांच मिनट में रिप्लाई नहीं आया तो मुख्यमंत्री के पास शिकायत करता हूं। पहले निषादों की आवाज कोई नहीं उठाता था। लेकिन अब आप बोलने लायक हो गए हैं। बोलना आपका अधिकार है। संविधान से देश चलता है। आपके पुरखों ने देश आजाद कराया है।