
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सरधना विकास क्षेत्र स्थित पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलंजन में जनपद स्तरीय श्हमारा आंगन हमारे बच्चेश् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बुके देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। एसआरजी नीलम पंकज ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार रखे। मेरठ ग्रामीण की एआरपी सुनीता देवी ने विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता पर चर्चा की। खरखोदा की एआरपी विधु शर्मा ने आदर्श बाल वाटिका पर प्रस्तुतिकरण दिया। एआरपी रश्मि रस्तोगी ने नई शिक्षा नीति के तहत विद्या प्रवेश कार्यक्रम की जानकारी दी। बच्चों ने बालिका शिक्षा पर एक नाटक प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने 14 विकास क्षेत्रों से चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों, शिक्षक संकुल, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में पीएम श्री विद्यालयों की पत्रिका ‘सृजन’ का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को बेसिक शिक्षा विभाग के साथ समन्वित रूप से काम करने की शुभकामनाएं दीं। अविष्य में दोनों विभाग यदि मिलजुल कर समस्त छात्र-छात्राओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे तो निसंदेह ही समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा एवं शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकार मुख्यालय श्री प्रदीप कौशिक जी, खंड शिक्षा अधिकारी दौराला शिव कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सरधना सुदर्शन लाल के निर्देशन में करियर गाइडेंस मेला का भी आयोजन किया गया। छात्र-डात्राएं अपनी रुचि के अनुसार अपने भविष्य के लक्ष्यों को निर्धारित कर सकते हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम भी इस में समाहित है जिनके माध्यम से बच्चे जानार्जन कर सकते हैं।