
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। 1857 के क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्था द्वारा आईएमए भवन में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाली 51 महिलाओं को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानि किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सीडीओ नूपुर गोयल ने कहा कि आज पूरी दुनिया में महिलाएं पुरूषों के साथ कंधें से कंधा मिलाकर अपना नाम रोशन कर रही है। यही वजह है कि जिस देश की महिलाएं सशक्ति होकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगी तो देश भी तरक्की करेगा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता फरजाना मकसूद, कैप्टन लता कुमार, डॉ हीमा, एकता चौधरी, सविता सिंह, ममता भाटी, डॉ नीलम आदि को सम्मानित किया गया।