
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। अलक्जेंडर क्लब में श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों प्रेसवार्ता की गई। समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने परतापुर क्षेत्र में मंदिर के शिलान्यास की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6 मार्च को मंदिर का शिलान्यास और भूमि पूजन होना है। समिति सदस्य मुकेश गुप्ता ने बताया कि चांदी की ईंट रखकर शिलान्यास होगा। कार्यक्रम में रायगढ़ के भजन सम्राट संजय अग्रवाल प्रस्तुति देंगे। मुख्य यजमान अरुण अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन के जीवन से जुड़ी पुस्तक का विमोचन होगा। बतादे कि मंदिर का निर्माण 11560 वर्ग गज भूमि पर किया जायेगा। मंदिर की अनुमानित लागत 100 करोड़ रूपये है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाराजा अग्रसेन का मंदिर होगा। इस दौरान अशोक गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, जेपी गुप्ता, राकेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।