
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद व विधि अध्ययन संस्थान के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सेमिनार हॉल, विधि अध्ययन संस्थान, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में किया गया। भाषण प्रतियोगिता का शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. विवेक कुमार समन्वयक विधि अध्ययन संस्थान के उद्बोधन से हुआ कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस दुनियाभर महिलाओं की उपलब्धियों, संघर्षो एवं अदम्य भावनाओं को सर्मिपित है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि महिला हर क्षेत्र में योग्यता और क्षमता का परचम लहरा रही है। महिलाओं का योगदान भारत सरकार के विकसित भारत के अभियान में कई क्षेत्रों में हो रहा है, चाहें व आर्थिक सशाक्तिकरण, स्वास्थ्य या शिक्षा, सामाजिक विकास और तकनिकी क्षेत्र में भागीदारी हो। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डा. अंशु अग्रवाल, सह आचार्य, मनोविज्ञान विभाग, डा. स्वाती सिंह सह आचार्य, डा. पायल अग्रवाल, समाज सेवी रहे। आशीष कौशिक, सहायक आचार्य द्वारा स्वागत सम्बोधन दिया गया जिसमें साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद व विधि अध्ययन संस्थान के तत्वाधान में हो रहा कार्यक्रम को लेकर निर्णायक मण्डल व प्रतिभागियों को नियमों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम मंे विश्वविद्यालय के सभी विभागों से छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम पुरस्कार शगुन बालियान, एमए (राजनीतिशास्त्र विज्ञान विभाग) एवं द्वितीय पुरस्कार गौरी महेता, एम0ए0 (भूगोल विभाग) घोषित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डा. विकास कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. सुदेशना ने किया। कार्यक्रम में डा. मुनेश कुमार, डा0 कुसुमा वती, डा. अपेक्षा चौधरी, डा. सुशील कुमार शर्मा, डा. मीनाक्षी, सोहन वीर व विश्वविद्यालय एवं संस्थान के छात्र-छात्रायें उपस्थिति रहें।