
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो।। शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ के विधि संकाय के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार गोयल के नेतृत्व में ‘कानून के क्षेत्र में करियर’ विषय पर एक विशेष मार्गदर्शन सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैरेट लॉज अकादमी (केएलए), दिल्ली से आमंत्रित प्रख्यात विशेषज्ञ डॉ. निखिल कश्यप एवं उदय सिंह राठौर ने सूत्रधार के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। डॉ. निखिल कश्यप ने कहा कि वर्तमान समय में विधि क्षेत्र में करियर की संभावनाओं का दायरा अत्यंत व्यापक है। सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि विद्यार्थी अपनी रुचि, क्षमता और लक्ष्य के अनुरूप सही दिशा का चयन करें। उन्होंने लिटिगेशन, कॉरपोरेट लॉ, न्यायिक सेवाएं, विधिक शोध, सिविल सेवाएं, बौद्धिक संपदा कानून, एनजीओ सहित विधि जगत के विविध संभावित क्षेत्रों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विधि विद्यार्थियों को न्यायिक सेवा परीक्षाओं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने विषय चयन, समय प्रबंधन, और उपयुक्त अध्ययन सामग्री के चयन को परीक्षा सफलता का आधार बताया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को इंटर्नशिप और विधिक शोध गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने का परामर्श दिया, जिससे उनकी विधिक समझ एवं व्यावहारिक कौशल का समुचित विकास हो सके। सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा, विधिक लेखन, निजी क्षेत्र में करियर तथा फर्स्ट जेनेरेशन लॉयर के संभावित संघर्ष और निदान जैसी जिज्ञासाओं को प्रकट किया, जिनका समाधान दोनों विशेषज्ञों ने विस्तारपूर्वक एवं तर्कसंगत ढंग से किया। विद्यार्थियों ने सत्र को अत्यंत सूचनाप्रद, प्रेरक एवं व्यावहारिक दृष्टि से उपयोगी बताया। डॉ. निखिल कश्यप ने कहा कि ‘सफलता उनका साथ देती है, जो अपनी सफलता के संदेह में विश्वास रखते हैं। इस सार्थक सत्र ने विद्यार्थियों को न केवल विधि क्षेत्र की व्यापक संभावनाओं से परिचित कराया, बल्कि अपने करियर निर्माण की दिशा में एक सुदृढ़ मार्गदर्शन भी प्रदान किया। मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। शोभित विश्वविद्यालय के नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज के छात्रों ने कोका-कोला प्लांट, ग्रेटर नोएडा का दौरा किया,। इस दौरान उन्होंने निर्माण और संचालन प्रक्रियाओं की बारीकियों को करीब से समझा। इस औद्योगिक यात्रा ने छात्रों को स्वचालित उत्पादन प्रणाली, गुणवत्ता नियंत्रण, आपूर्ति श्रृंखला दक्षता और सतत विकास नीतियों पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। छात्रों ने बोतलिंग, पैकेजिंग और वितरण रणनीतियों को वास्तविक समय में देखा और सीखा कि कैसे एक अग्रणी वैश्विक ब्रांड अपने ऑपरेशनल एक्सीलेंस को बनाए रखता है। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान, कोका-कोला के मार्केटिंग और क्वालिटी कंट्रोल प्रमुख, श्री सौरभ सिंह ने छात्रों को हर चरण की विस्तृत जानकारी दी, जिससे उन्हें उद्योग की व्यवहारिक समझ विकसित करने का अवसर मिला।
इस औद्योगिक दौरे का नेतृत्व डॉ. सुलभ महरोत्रा, डॉ. प्रीति गर्ग, डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ. तुषिका और डॉ. गर्गी चौधरी ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने छात्रों को उद्योग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और इस अनुभवात्मक अधिगम को उनके प्रबंधकीय और व्यावसायिक कौशल विकास के लिए बेहद लाभकारी बताया। नाइस स्कूल का बिजनेस स्टडीज विभाग का यह प्रयास छात्रों को व्यावसायिक जगत से जोड़ने और उन्हें वास्तविक उद्योग अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।