
पटना एजेंसी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना के राजकीय अतिथिशाला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बिहार में एनडीए की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की क्योंकि राज्य में इस साल चुनाव होने हैं। कुमार राज्य अतिथि गृह पहुंचे, जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री शहर पहुंचने के बाद ठहरे थे। बैठक के दौरान राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी भी बैठक में मौजूद रहे। नड्डा राज्य के दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे। शाम को वह गया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि उन्होंने कोई सवाल नहीं उठाया लेकिन प्रदेश भाजपा नेताओं ने कहा कि वह निजी यात्रा पर गया में थे। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का प्रभार संभाल रहे नड्डा पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक समारोह में भी शामिल हो सकते हैं। निजी-प्राइवेट विद्यालयों की फीस वृद्धि पर अंकुश लगना जरूरीः धीरेन्द्र नई दिल्ली एजेंसी। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बजट पर चर्चा करते हुए, एनसीआर क्षेत्र में लगातार निजी और प्राइवेट विद्यालयों की फीस वृद्धि का मुद्दा विधानसभा में उठाया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि ष्प्राइवेट विद्यालयों में बढ़ती हुई फीस अब आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है, जिस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विधानसभा में अपने भाषण में आगे कहा कि ष्घरों की रजिस्ट्री और रुके प्रोजेक्ट शुरू कराए जाने हेतु अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू होने से एनसीआर क्षेत्र के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा व प्रदेश के फ्लैट खरीदारों को राहत मिलेगी।ष् जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने विगत बजट सत्र में लिफ्ट और एस्केलेटर अधिनियम लागू होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा जी का आभार व्यक्त किया।