
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। संस्कार भारती महानगर एवं यूनाइटेड प्रोग्रेसिव थियेटर एसोसिएशन मेरठ द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में नाट्य शास्त्र के प्रणेता भरत मुनि जयंती के शुभावसर पर विद्या इन्टर कॉलेज शास्त्री नगर मेरठ के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व ऋषि भरत मुनि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन व संस्था ध्येय गीत से हुआ। मुख्य वक्ता संगीत नाटक अकादमी के सदस्य भारत भूषण शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि नाट्य शास्त्र के प्रणेता भरत मुनि की जयंती, संस्कार भारती के छह प्रमुख उत्सवों में से एक है। ऋषि भरत मुनि द्वारा प्रणीत नाट्य शास्त्र, मूलतः नाट्य विधा से सम्बंधित है। नाट्य शास्त्र में वर्णित अभिनय के मूल तत्वो का भारतीय संस्कृति के अनुरुप समावेश है। नाट्य मंचन नृत्य से अभिनित किए जाने वाले कार्यक्रम नाट्य शास्त्र के स्वरूप होने चाहिए । इस अवसर पर ‘हास्य प्रहसन ‘नाटक बाज’ का मंचन किया गया। सीमा समर, वंशीधर चतुर्वेदी, अनिल शर्मा का अभिनय आकर्षक रहा। संगीत नाटक अकादमी उ०प्र० के सदस्य भारत भूषण शर्मा को भरत मुनि सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि नाट्य विधा से सम्बंधित सभी कार्यक्रमभारतीयता से ओतप्रोत व संस्कार युक्त हों। कार्यक्रम का सफल संचालन सीमा समर ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में हरीश सुधाकर आशावादी, डा०दिशा दिनेश, अनिल शर्मा, विनोद कुमार बैचेन, राकेश जैन, गौरव दत्ता, अर्जुन का सहयोग रहा। अंत में विभाग संयोजक संस्कार भारती मेरठ विभाग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।