
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में कर एवं करेत्तर, आईजीआरएस, राजस्व वाद, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागो की योजना परियोजनाओ की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गई। कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये आयुक्त ने कहा कि समस्त अधिकारी जनपद स्तर पर प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। जनपद स्तर पर इसकी समीक्षा की जाये।
सभी आरसी आनलाईन की जाये। समस्त जिलाधिकारी राजस्व वादो को प्राथमिकता पर लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तीन से पांच वर्ष पुराने लम्बित मामलो को लक्षित करते हुये तीन माह के अंदर निस्तारण का प्रयास किया जाये। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागो की योजना,परियोजनाओ की मंडलीय समीक्षा करते हुये आयुक्त ने कहा कि विभागीय निर्माणाधीण,लंबित योजना एवं लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक शासन की जिन योजनाओ के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित किये गये है उनको प्राप्त करना एवं मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर रैंक सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अभियान चलाकर निराश्रित गौवंश को गौशालाओ में पहुंचाया जाये तथा गौशालाओ की क्षमता विस्तार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही जनपद स्तर पर गौशालाओ की समीक्षा करते हुये नई गौशालाएं बनाएं जाने हेतु मांग,प्रस्ताव तैयार किये जाये। जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति लाई जाये जहां जमीन उपलब्ध हो चुकी है तत्काल कार्य को शुरू किया जाये तथा समस्त जिलाधिकारी इसकी समीक्षा करते हुये जमीन उपलब्धता की समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें। युवाओ को उद्यम के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना शुरू की गई है योजना को प्राथमिकता पर लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये । उन्होने फैमिली आईडी, 15 वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, राज्य योजना, पोषण योजना, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, कायाकल्प योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति, किसान सम्मान निधि, कुसुम योजना, वनीकरण, पर्यटन विकास, कन्या सुमंगला योजना, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियो की उपस्थिति, सेतु निर्माण, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, पट्टा आवंटन, फार्मर रजिस्ट्री, दिव्यांगजन पेंशन, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास सहित अन्य समस्त विभागो की योजना एवं निर्माणधीन परियोजना की समीक्षा करते हुये कार्यो में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, जिलाधिकारी मेरठ डा.वी.के. सिंह,सीडीओ मेरठ नूपुर गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।