
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। 41 दिन पहले ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में ससुराल के अंदर हुई युवक की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बुधवार को कब्र खोदकर युवक की लाश बाहर निकाली गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद युवक की मौत का सच सामने आने की संभावना है। दरअसल, सदर क्षेत्र के भूसा मंडी की रहने वाली सकीना ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत करते हुए बताया था कि उसका बेटा नईमुद्दीन शादी के बाद से अपनी बीवी के साथ भूमिया का पुल पीर वाली गली स्थित अपनी ससुराल में रहता था। सकीना का आरोप था कि बीती 7 जनवरी को ससुराल वालों ने नईमुद्दीन की हत्या कर दी। जिसके बाद बिना उसे सूचना दिए शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। ससुराल वालों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए सकीना ने अपने बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद बुधवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में देहली गेट थाना क्षेत्र स्थित माई का तकिया कब्रिस्तान में कब्र खोदकर नईमुद्दीन की लाश बाहर निकाली गई। नईमुद्दीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।