
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जिलाधिकारी डा.वी.के. सिंह द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होने वहां ओपीडी, इमरजेन्सी वार्ड, जनरल वार्ड, एनआईसीयू आदि को देखा तथा किचन, पंजीकरण काउंटर, मेडिकल स्टोर का जायजा लिया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच करते हुये मरीजो को मेन्यू के अनुसार अच्छी गुणवत्ता का भोजन दिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजो से उनका हाल जाना तथा तीमारदारो से स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर बातचीत की। उन्होने चिकित्सालय की व्यवस्थाओ पर संतोष व्यक्त किया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुये कहा कि मरीजो के साथ अच्छा व्यवहार रखें व उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न होने दें। उन्होने शौचालय में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्सक, स्टाफ आदि उपस्थित रहे। 7 मार्च को होगी वाहनो की नीलामी मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उप जिलाधिकारी मवाना ने प्रभारी निरीक्षक थाना किठौर को पत्र प्रेषित करते हुये अवगत कराया कि थाना किठौर पर खडे 01 कार, 02 टैम्पो, 14 मोटर साईकिल कुल 17 वाहनो की नीलामी 7 मार्च को प्रातः 11.00 बजे जिलाधिकारी के आदेशानुसार गठित समिति के द्वारा थाना किठौर परिसर में की जायेंगी। उक्त समिति में पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा नामित अधिकारी तथा संबंधित थानाध्यक्ष समिति के सदस्य होंगे। उक्त वाहनों की नीलामी उनकी अध्यक्षता में की जायेगी।