
मेरठ/हापुड़। जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, हापुड़ में स्वास्थ्य जांच शिविर द्वितीय चरण का आयोजन किया गया। शिविर में छात्रों के स्वास्थ्य की व्यापक जांच की गई, जिसमें नेत्र, दंत परीक्षण और सामान्य शारीरिक स्वास्थ्य मूल्यांकन शामिल थे।
शिविर में एन.सी.आर. हास्पिटल के कर्नल डॉ. आर.विस. मंग (आपातकालीन), डॉ. योगेश कुमारी (ई.एन.टी.), डॉ. निधि गुप्ता (ओपथल्मोलॉजी), डॉ. महिमा (डेंटिस्ट), डॉ. देवेंद्र कुमार (टीसीसी), मिस नीलम, सुश्री कविता गायनेकोलॉजिस्ट, विशाल कैथलैब ने जांच के साथ-साथ संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी जानकारी दी।
शिविर में सभी छात्रों ने भाग लिया और लाभ उठाया। विद्यालय प्रशासन ने इस पहल को भविष्य में भी जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की ताकि सभी को समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श मिल सके। कार्यक्रम में चेयरमैन डा. ललित भारद्वाज, सचिव अनुभव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल दास, निदेशक रितिक अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या आरती कुमार ने छात्रों और शिक्षकों के अच्छे स्वास्थ की कामना की और कहा छात्रों और शिक्षकों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।
इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर न केवल बीमारियों की रोकथाम में मदद करते हैं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए भी प्रेरित करते हैं।