
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रेडियो दिवस के अवसर पर, रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम की टीम ने कसेरूखेड़ा स्थित माना इंटर कॉलेज में छात्रों के बीच रेडियो के महत्व और इसके योगदान पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में छात्रों को रेडियो के माध्यम से दी जा रहीं समाज के विभिन्न पहलुओं से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताते हुए रेडियो के प्रभावी योगदान पर चर्चा की गई। आईआईएमटी 90.4 एफएम की टीम ने छात्रों को यह समझाया कि रेडियो सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह समाज में जागरूकता फैलाने, शिक्षा देने और सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने का एक प्रभावी माध्यम भी है। इसके अलावा, रेडियो के द्वारा विभिन्न सामाजिक जागरूकता अभियानों को लोगों तक पहुंचाने की क्षमता को भी रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के दौरान, टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया गया।
उन्हें बताया गया कि कैसे टीबी के प्रति सही जानकारी और सतर्कता से इस बीमारी की रोकथाम की जा सकती है, और इससे बचाव के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य छात्रों को रेडियो के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करना और उन्हें टीबी जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर माना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेम कमल सैनी, पार्षद नरेंद्र यादव और रेडियो टीम से डायरेक्टर सुगंधा श्रोतीय, एचओडी हुसैन, आरजे प्रयास, साहिबा, आशीष, आदेश आदि मौजूद रहे।