
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो।शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. अनु रस्तोगी, प्रोफेसर एवं विभाग प्रभारी समाजशास्त्र विभाग, रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज ने ‘महिला सशक्तीकरण के विविध आयाम ’विषय पर छात्राओं को संबोधित किया। प्रो. अनु रस्तोगी ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के विविध पक्षों के बारे में जानकारी दी और समाजशास्त्र विषय में महिला सशक्तिकरण को समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से देखने पर विशेष बल दिया। छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को भी प्रस्तुत किया, जिसके उत्तर मुख्य वक्ता ने दिए। आयोजित व्याख्यान का संयोजन और संचालन विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार किया। इस आयोजन में एम ए समाजशास्त्र विषय की 44 छात्राएँ उपस्थित रहीं। प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने समाजशास्त्र विभाग द्वारा ऐसे आयोजनों के लिए सराहना की। समाजशास्त्र विभाग से प्रो. गीता चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।