
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल इंटीग्रेटेड स्टार कोर्स ने जीत का परचम लहराते हुए जेईई मेन 2025 में ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया। जहाँ बाहर की कोचिंग बच्चों और अभिभावकों को धोखा देकर बीच मझधार में छोड़कर चले जाते हैं, वहीं इंटीग्रेटेड स्टार कोर्स ने डटे रहकर यह कीर्तिमान हासिल किया। यह जीत इस कोर्स के सीईओ आर्यन अग्रवाल की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि स्कूल में रहते हुए बिना कोचिंग के भी बच्चों का सिलेक्शन हुआ। इन मेधावी बच्चों में करन पिलानिया ने 99.57 प्रतिशत, शिवांश तोमर ने 99.27 प्रतिशत ,वंश जोशी ने 99.16 प्रतिशत , भव्य गुप्ता ने 98.5 प्रतिशत, पनव जैन ने 98.3 प्रतिशत, दक्ष गुप्ता ने 97.2 प्रतिशत, अमूल्य ने 97.17 प्रतिशत, माही ने 97.1 प्रतिशत, प्रांजल सिंह राणा ने 96.74 प्रतिशत, संस्कृति शर्मा ने 95.10 प्रतिशत, अपूर्वा कौशिक ने 93.48 प्रतिशत एवं वंश चौधरी ने 91.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस अभूतपूर्व सफलता का जश्न मनाते हुए स्कूल डायरेक्टर डॉ. हिमानी अग्रवाल, एएमडी डॉ. शिवानी अग्रवाल ने सर्वप्रथम बच्चों को तिलक लगाकर शुभाशीष दिया। तत्पश्चात पूरी टीम के साथ स्कूल में ढोल-नगाड़ों और मिठाई के साथ बच्चों, अभिभावकों, सीनियर कॉर्डिनेटर और फैकल्टी मेंबर्स को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दानिश भी उपस्थित रहे। इस सफलता में प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह की भी अहम भूमिका रही है। मेरठवासी इस बात से अछूते नहीं है कि वह मैथ्स के उत्कृष्ट अध्यापक रहे हैं, उनके मार्गदर्शन में बच्चों ने दिन-रात एक करके रात्रि 9 बजे तक स्कूल में रहकर पढ़ाई की। स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर ओ.पी. अग्रवाल ने छात्रों को शिक्षा के अनुकूल वातावरण देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल इंटीग्रेटेड स्टार कोर्स के सीईओ आर्यन अग्रवाल का यह कहना है कि जेईई एडवांस में भी हमारा प्रदर्शन और भी अच्छा रहेगा।
स्कूल की डायरेक्टर हिमानी अग्रवाल ने चयनित छात्र छात्राओं का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सभी चयनित छात्र छात्राओं को बुके और स्मृति चिंह देकर और माता पिता स्वागत किया। छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने वाले शिक्षको को भी सम्मानित किया गया। आर्यन अग्रवाल और शिक्षकों ने बच्चों को आने वाली बोर्ड परीक्षा और जेईई एडवांस में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तुषार सांगवान , उमेश त्यागी, दानिश सैफी, बंसत कुमार, गुलवीर, कर्मवीर सिंह, गुरमीत स्टार बैच के शिक्षक, उपस्थित रहे।