
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। दौराला रुड़की रोड स्थित आईएचएम मेरठ में चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव में आज जेपी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में 20 छात्रों का चयन किया गया। कंपनी के पैनल सदस्य जेपी होटल ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल और आईएचएम मेरठ के पूर्व छात्र मनु नारंग, सहायक एफएंडबी मैनेजर शशांक अग्रवाल और डिप्टी एचआर अभिजीत सारस्वत ने साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा लिया। पैनल ने नई दिल्ली, नोएडा, मसूरी और आगरा की संपत्तियों के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया। डीन अकादमिक सह प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रभारी श्री संदीप वर्मा, सहायक समन्वयक श्री अभिनव शर्मा, सहायक प्रशिक्षण और प्लेसमेंट समन्वयक सुश्री प्रीतिका छाबड़ा और प्रबंधन सदस्यों ने चयनित छात्रों को बधाई दी।
सीईओ ने कहा कि चयनित मेधावियों को जिस तरह का सम्मान और करियर उन्नति मिलेगी, वह किसी भी अन्य होटल समूह से बेहतर होगी और उन्होंने सभी अधिकारियों, शिक्षकों और छात्रों के अनुशासन और उत्साह की भी प्रशंसा की।
उनके विचार में किसी भी अच्छे व्यावसायिक शिक्षण संस्थान की पहचान उसके प्लेसमेंट से होती है।