
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेला नौचंदी ग्राउंड स्थित वक्फ कार्यालय पर वक्फ कमेटी हजरत बाले मियां, ऑल इंडिया सीरत कमेटी व अंजुमन सुफिया की साझा सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता मेराजुद्दीन अंसारी व संचालन मुफ्ती मोहम्मद अशरफ ने किया। उक्त सभा में आगामी 13 फरवरी को शब-ए-बारात के पूर्व पर विचार किया गया, एक राय से तय हुआ कि कब्रिस्तान हजरत वाले मियां की सफाई व पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई जाए। आवाम से अपील की गई कि शब-ए-रात इबादत की रात है। पटाखों की रात नहीं, अपने पैसों को आग के हवाले ना करें। मोटर साइकिल करतब ना करें, सड़क पर शोर शराब ना करें। सिर्फ अपने अजीजों की दुआ-ए-मगफीरत करें और अपने गुनाह की माफी मांगे, इबारत करें। प्रशासन से अपील की गई कि कब्रिस्तान जाने वाले रास्तों व कब्रिस्तान में सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था कराई जाए, उक्त के सम्बन्ध में एक प्रतिनिधि मंडल से मिलेगा। इस मौके पर इकराम अंसारी, जाहिद खान, फैसल सिद्दीकी, हाजी दानिश, शहजाद, तसलीम, नदीम खां, साजिद अली, ताहिर अब्बासी, मुशर्रफ मुफ्ती, आबिद, सूफी जमाल, सूफी मुन्ना, शाहिद आदि मौजूद रहें।