
मवाना हीरा टाइम्स ब्यूरो। गोकशों के खिलाफ मवाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व में नामजद रहे दो गोकशों ने थाने पहुंचकर भविष्य में किसी तरह का पशु अवैध कटान न करने की शपथ ली। इंस्पेक्टर मवाना ने बताया कि अवैध कटान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए गोकशों को सूचीबद्ध कर उनके खिलाफ गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। नगर के तेलियों वाला कुआं निवासी गुल्लू उर्फ गुलफाम पुत्र सत्तार व अटौरा रोड मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी शहजाद पुत्र राहित मंगलवार को थाने में पहुंचे और इंस्पेक्टर विशाल कुमार श्रीवास्तव के सामने भविष्य में पशु कटान नहीं करने की शपथ ली। दोनों शपथ लेने वाले पूर्व में गोकशी के मामले में जेल जा चुके हैं। इंस्पेक्टर मवाना ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोकशों व उन पर दर्ज मुकदमों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध कटान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं और किसी भी दशा में कटान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने थाने के समस्त दरोगाओं और बीट कांस्टेबल को इस बाबत निर्देशित किया कि यदि किसी के हलका क्षेत्र में अवैध कटान होता मिला तो कार्रवाई के लिए आला अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।