
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा में आज 22 यू पी गर्ल्स यू पी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल होपेन्द्र ठाकुर एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर रिजु रावत के निर्देशन में कैडेट्स ने लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य अमरजीत कौर ने एनसीसी कैडेट्स को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हमें ऑनलाइन फ्रॉड से यदि अपने आप को और परिवार के अन्य लोगों को सुरक्षित रखना है तो किसी को भी अपना ओटीपी न बताए और न ही किसी अंजान लिंक पर क्लिक करें। उन्होंने कैडेट्स को कहा की आप स्वयं भी साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहे ।एनसीसी अधिकारी कैप्टन बबीता राणा ने अपने व्याख्यान में कैडेट्स को साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों के विषय विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में प्रतिदिन साइबर क्राइम की अनेक घटनाएं घटित हो रही है, साइबर क्राइम से बचाव ,जागरूकता से ही सम्भव है।कैडेट्स ने पोस्टर और कार्ड बनाकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। उसके पश्चात् कैडेट्स ने गुरुनानक बाजार में लोगो को पोस्टर और कार्ड दिखाकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर वंशिका, अंडर ऑफिसर प्रियांशी, अवनी, छवि, जिया शाह, आंचल, मेघा पाल आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।