
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। अलेक्जेंडर क्लब में अपार बंसल (कैप्टन, आईवाईसी-इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन यूथ विंग) और अंकुर जग्गी (अध्यक्ष, मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन) के बीच एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत दोनों संस्थाएं उद्यमी और उद्योग के विकास के लिए मासिक मोटिवेशनल टॉक/नॉलेज शेयरिंग वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। साथ ही मुकाम मोटिवेशनल सीरीज की घोषणा भी की गयी जो कि इसी महीने से प्रारंभ की जाएगी। बैठक में तनुज गुप्ता (चेयरमैन, आईआईए), गौरव जैन (सचिव, आईआईए), ईशु बंसल (उप-कैप्टन, आईवाईसी), इस॰पी सिंह (सचिव, एमएमए), मधुर गुप्ता, अंकित सिंघल, सचिन गोयल, आकाश गुप्ता सहित कई गणमान्य उद्योगपति उपस्थित रहे।