
मेरठ संवाद सूत्र। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री में कश्मीरी युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इन लोगों ने सीढ़ी लगाकर फैक्ट्री में घुसकर यहां से लोहे का सामान और चीजें चुराई थीं। बता दें कि एक दिन पहले ही याकूब कुरैशी के बेटे ने लोहिया नगर थाने में फैक्ट्री में चोरी होने की शिकायत की थी। फैक्ट्री के अंदर के कुछ वीडियो भी पुलिस को दिए थे। शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से चार आरोपी मोबिन, करम, विकास और रिफाकत अली को अरेस्ट किया है। मोबिन और अकरम दोनों मेरठ के लोहियानगर के रहने वालो हैं। जबकि विकास उर्फ कास गुलपुर और रिफाकत अली ये दोनों जिला पुंछ कश्मीर के रहने वाले हैं। आरोपी अकरम पर 4, मोबीन पर 6 मुकदमे हैं। इनके पास से पुलिस को छोटा हाथी, लोहे की सीढ़ी, कांटा, अलमारी सहित लोहे का और सामान बरामद हुआ है। जो चोरी का है।