
मेरठ संवाद सूत्र। जोमैटो के डिलीवरी बॉय को एसएसपी विपिन टाडा ने सम्मानित किया है। दरअसल डिलीवरी बॉय ने बिना लालच किए हुए पुलिस की खोई हुई पिस्टल वापस लाकर पुलिसकर्मियों को सौंपी। मेरठ पुलिस में तैनात सिपाही नीरज 30 जनवरी की रात ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे, जब अचानक उनकी बाइक किसी जानवर से टकरा गई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। घायल नीरज को नजदीकी प्प्डज् लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब नीरज को होश आया, तो उन्होंने पाया कि उनकी सरकारी पिस्टल और कारतूस गायब थे। अगले दिन 31 जनवरी को पूरी पुलिस टीम पिस्टल की तलाश में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने घोषणा की कि जो भी पिस्टल खोजकर लाएगा, उसे 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही, सिपाही नीरज को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। 4 फरवरी की दोपहर, जोमैटो डिलीवरी बॉय श्रृंग यादव एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कहा, “सर, यह पिस्टल मुझे सड़क पर मिली थी, इसे ले लीजिए।” जांच के बाद पुष्टि हुई कि यह वही सरकारी पिस्टल थी, जो सिपाही नीरज की थी। डिलीवरी बॉय श्रृंग यादव, जो गंगानगर ए ब्लॉक में रहते हैं, ने बताया कि 30 जनवरी की रात 11 बजे जब वह डिलीवरी पूरी कर घर लौट रहे थे, तब प्प्डज् गेट के पास सड़क किनारे उन्हें एक पिस्टल जैसी चीज दिखी। वजन देखकर पहले लगा कि यह खिलौना बंदूक (टॉयगन) है, इसलिए उठा ली और घर ले आए। ईमानदारी दिखाने वाले डिलीवरी बॉय श्रृंग यादव को एसएसपी ने 11 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। इस घटना के बाद पुलिस महकमे ने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और सरकारी हथियारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।